Google ने हाल ही में अपनी Pixel 10 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की है। गूगल ने इस फोन में एक काम का फीचर दिया है। यूजर्स बिना नेटवर्क के भी वॉट्सऐप के जरिए ऑडियो-वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। गूगल की यह नई सीरीज 28 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने दावा किया है कि बिना नेटवर्क के भी वॉट्सऐप कॉलिंग फीचर के साथ आने वाली यह पहली स्मार्टफोन सीरीज है।
बिना नेटवर्क के ऑडियो-वीडियो कॉल
गूगल ने अपने X पोस्ट में बताया कि हाल में लॉन्च हुई Pixel 10 सीरीज में यूजर्स को जल्द ही वाट्सऐप के जरिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर मिलेगा। यूजर्स सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ वॉट्सऐप पर इस फीचर का लाभ ले सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी के दौरान यूजर्स के लिए वरदान साबित होगा। अगर फोन में कोई नेटवर्क या फिर Wi-Fi कनेक्टिविटी नहीं रहेगी, तो भी वो सैटेलाइट के जरिए वाट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
कंपनी ने अपने X पोस्ट में बताया कि 28 अगस्त से यूजर्स को Pixel 10 सीरीज में यह फीचर मिलने लगेगा। गूगल ने अपने पोस्ट में एक टीजर दिखाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। हालांकि, यह फीचर सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क पर ही ली जा सकेगी। भारत में यूजर्स को इस फीचर के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। भारत में फिलहाल सैटेलाइट सर्विस की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, BSNL ने सैटेलाइट सर्विस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है।
दुनिया का पहला फोन
Google ने दावा किया है कि पिक्सल 10 सीरीज दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें सैटेलाइट के जरिए वाट्सऐप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा ली जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगी? फिलहाल सैटेलाइट सर्विस के जरिए यूजर्स नो नेटवर्क वाले एरिया में ऑडियो कॉलिंग और SMS जैसी सुविधा ले सकते हैं। सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले कम्पैटिबल स्मार्टफोन में यूजर्स को इस तरह की सुविधा मिलती है। हालांकि, यह सर्विस भी उन देशों में उपलब्ध है, जहां सैटेलाइट सर्विस शुरू हो चुकी है।
Read moreचेतेश्वर पुजारा ने किया संन्यास का ऐलान, सुनहरे करियर पर अचानक लगा दिया ब्रेक
1 Comment
Comments are closed.